
श्री पद्मकुमार ईएस, विशिष्ट वैज्ञानिक ने 01 अगस्त 2025 से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार के निदेशक का पदभार ग्रहण किया हैं। उन्होंने आईआईएससी, बैंगलोर से सिस्टम साइंस और ऑटोमेशन में एम.ई. की डिग्री प्राप्त की है।
वह मिशन डिजाइन, नियंत्रण एवं मार्गदर्शन डिजाइन और विश्लेषण, हार्डवेयर-इन-लूप अनुकरण सहित मिशन अनुकरण, वैमानिकी प्रणाली, उड़ान सॉफ्टवेयर, प्रमोचन चेकआउट प्रणाली सहित भू-प्रणाली, सिग्नल प्रसंस्करण और भू-प्रतिध्वनि (रेजोनेंस) परीक्षण में विशेषज्ञ हैं।
वे सितंबर 1986 में इसरो में शामिल हुए और एएसएलवी-डी3 से लेकर मंगल ऑर्बिटर, चंद्रयान और आदित्य मिशन सहित हर मिशन में योगदान दिया। तीन दशकों से, उन्होंने प्रक्षेपण यान डिज़ाइन और अनुकरण के विविध क्षेत्रों में काम किया है। वे वनवेब-1 और 2 हेतु एलवीएम3 मिशनों तथा चंद्रयान-3 प्रमोचनों के उड़ान तत्परता समीक्षा के अध्यक्ष थे और उन्होने यान की तैयारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एसएसएलवी, आरएलवी और पीएसएलवी मिशनों के लिए मिशन तैयारी समीक्षाओं का भी नेतृत्व किया।
उन्होंने आरएलवी-लेक्स, एसएसएलवी और एबॉर्ट परीक्षण मिशनों, मिशन नेतृत्व, नियंत्रण एवं मार्गदर्शन डिज़ाइन और वैमानिकी डिज़ाइन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान में गगनयान और पीएस4 कक्षीय प्रायोगिक मॉड्यूल (पीओईएम) में एबॉर्ट का पता लगाने के लिए एकीकृत यान सुक्रिया प्रबंधन (आईवीएचएम) प्रणाली का डिज़ाइन भी शामिल है। वे अगली पीढ़ी के प्रमोचन यान (एनजीएलवी) के प्रारंभिक अभिविन्यास डिज़ाइन समीक्षा दल के अध्यक्ष भी थे।
वे जुलाई 2023 से जुलाई 2025 तक आईआईएसयू के निदेशक रहे तथा इससे पहले उन्होंने वीएसएससी, त्रिवेंद्रम में प्रमुख पदों पर कार्य किया है।
उन्होंने उपरोक्त क्षेत्रों में कई शोधपत्र लिखे हैं और उन्हें दो बार इसरो टीम उत्कृष्टता पुरस्कार और एक बार मेरिट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वे अपने क्षेत्र की प्रमुख व्यावसायिक संस्थाओं के सदस्य हैं। वे इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एरोनॉटिक्स (आईएए) के संगत सदस्य भी हैं।